वास्तविक गैसों के लिए वॉन्डर वाल्स समीकरण इस प्रकार लिखा जाता है :
$(p+\frac{a n^{2}}{V^{2}})(V-n b)=n R T$
जहाँ ' $a$ ' तथा ' $b$ ' वॉन्डर वाल्स स्थिरांक हैं।
गैसों के दो सेट हैं :
(I) $\mathrm{O}_{2}, \mathrm{CO}_{2}, \mathrm{H}_{2}$ तथा $\mathrm{He}$
(II) $\mathrm{CH}_{4}, \mathrm{O}_{2}$ तथा $\mathrm{H}_{2}$
सेट-I में दी गई गैसों को ' $b$ ' के बढ़ते हुए क्रम में और सेट-II में दी गई गैसों को ' $a$ ' के घटते हुए क्रम में नीचे व्यवस्थित किया गया है। इनमें से सही क्रम का चुनाव कीजिए :
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
एक गैस आदर्श गैस की तरह व्यवहार करती हुई कही जाती है जब कि $\mathrm{PV} / \mathrm{T}=$ स्थिरांक का सम्बंध स्थापित होता है। आप कब कह सकते हैं कि एक वास्तविक गैस एक आदर्श गैस की तरह व्यवहार करेगी?
$129^{\circ} \mathrm{C}$ पर एक $0.03 \mathrm{~m}^{3}$ पात्र में $6.0 \mathrm{~g}$ मीथेन गैस द्वारा लगाया गया दाब है। (परमाणु संहति : $\mathrm{C}=12.01,$ $\mathrm{H}=1.01$ तथा $\left.\mathrm{R}=8.314 \mathrm{JK}^{-1} \mathrm{~mol}^{-1}\right)[2010 \mathrm{(M)}]$
यदि $500 \mathrm{ml}$ गैस $\mathrm{A} 400$ टॉर पर तथा $666.6 \mathrm{ml}$ गैस $\mathrm{B}$ 600 टॉर पर एक 3 लीटर के बर्तन में रखी गयी है। निकाय का दाब निम्नलिखित में से क्या होगा?