(d) एक वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को जब मां का दूध छुड़वाकर कम पोषक तत्वों वाले भोजन, जिसमें प्रोटीन तथा ऊर्जा की मात्रा कम होती है, पर रखा जाता है तो उन्हें मरॉस्मस रोग से पीड़ित होने की संभावना होती है। मरॉस्मस एक तरह का कुपोषण है जो भोजन में प्रोटीन की उचित मात्रा की कमी से होता है। यह रोग गरीब देशों में ज्यादा आम है। यह अधिकतर सूखा, प्राकृतिक आपदा या राजनैतिक अस्थिरता की स्थिति में होती है। ये सभी परिस्थितियां भोजन की कमी के लिए जिम्मेदार हैं जिसके कारण कुपोषण होता है।