(d) जायमोजेन या मुख्य कोशिकाएं, मुख्यत: पेट के फंडिक भाग में पायी जाती हैं। ये जठर ग्रन्थियों के मध्य बहुतायत में मिलती है ताकि प्रोएन्जाइम प्रोपेप्सिन व प्रोरेनिन का स्रावण करती हैं (वे आंत्र में भी उपस्थित होती है परन्तु मुख्यतः पेट में पायी जाती हैं)