(b) जठर रस के उत्पादन का निषेधन एन्टेरोगेस्ट्रोन नामक हार्मोन (आंत श्लेष्मा द्वारा स्रावित) द्वारा किया जाता है, जबकि जठर रस के स्रावण का उद्दीपन गेस्ट्रिन नामक हार्मोन द्वारा किया जाता है जो कि पायलोरिक पेट की श्लेष्मा द्वारा स्रावित किया जाता है। जबकि दूसरी तरफ अग्नाशयी व पित्त स्रावणों का नियंत्रण हामोन-काम्पले क्स कोलेसी स्टोकाइनिनपैंक्रियोजायमिन (CCK-PZ) द्वारा किया जाता है जो कि आंत श्लेष्मा द्वारा स्रावित किया जाता है।