बाजार में उपभोक्ता शोषण के प्रकार-
वस्तुओं और सेवाओं की अपर्याप्त पूर्ति होने पर उत्पादक व विक्रेता जमाखोरी, चोरबाजारी, भ्रष्टाचार व अधिक लाभ कमाने के लालच में अधिक कीमत लेकर उपभोक्ताओं का शोषण करने लगते हैं।
विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ता को घटिया वस्तु तथा मिलावटी वस्तु देकर उसका शोषण किया जाता है। अपूर्ण प्रतियोगिता में विक्रेता वस्तुओं का अधिक मूल्य लेकर भी शोषण करते हैं।
उपभोक्ताओं को उत्पादों की किस्म, भिन्नता व मूल्यों के बारे में पर्याप्त सूचनाएँ उपलब्ध नहीं होती। अतः वे आसानी से उत्पादकों/विक्रेताओं के शोषण का शिकार हो जाते हैं।