वुड डिस्पैच के प्रभाव स्वरूप ही (i) शिक्षा संबंधी समस्त कार्यों पर सरकारी नियंत्रण स्थापित करने हेतु सरकारी शिक्षा विभाग की स्थापना की गई, (ii) कलकत्ता, मद्रास और बम्बई में विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई तथा (iii) निम्न स्तर पर स्कूली शिक्षा में भी परिवर्तन किये गए।