(b) इनको सामान्यतया 'आपातकालीन हारमोन्स' भी कहा जाता है। इनके स्रावण का नियन्त्रण अनुकम्पी तंत्रिका तंत्र के द्वारा होता है न कि पिट्यूटरी के द्वारा(उदाहरणार्थ एड्रीनल कार्टेक्स)। यह स्वेद के स्रावण, हृदय में सप्लाई करने वाली कोरोनरी धमनी, श्वसनिकाओं एवं पुतली के विस्तारण को उत्तेजित करते हैं।