बलात्कार या असुरक्षित यौन सम्बन्धों के 72 घंटों के भीतर प्रोजेस्ट्रोजन या प्रोजेस्टोजन व एस्ट्रोजन के संयोजन का प्रयोग करके संभावित या सुनिश्चित सगर्भता से बचा जा सकता है। यदि सगर्भता सुनिश्चित हो तथा 72 घंटें की अवधि भी निकल चुकी हो तो 12 सप्ताह तक की अवधि में चिकित्सकीय
सगर्भता समापन (MTP) करवाया जाना सुरक्षित है। इसके पश्चात् सगर्भता की 6 महीने तक की अवधि में MTP कराना घातक हो सकता है।