दावानल के कारण-
(1) तड़ित झंझा के कारण प्राकृतिक अग्नि का लगना।
(2) लोगों की लापरवाही के कारण घास-फूस में जनित ऊष्मा के कारण अग्नि का लगना।
(3) स्थानिक लोगों, ऊधमी एवं शरारती लोगों द्वारा किसी उद्देश्य से अग्नि लगाना।
दावानल नियंत्रण के कुछ उपाय-
(1) शिक्षण द्वारा अग्नि लगने से रोकना।
(2) परीक्षण बिंदुओं, निपुण भूमि चौकसी तथा संचार जाल के समन्वित जाल द्वारा अग्नि लगने का शीघ्र पता लगाना।