विश्व में बढ़ती जनसंख्या तथा बढ़ती माँग के कारण वन भूमि तथा कृषि योग्य भूमि का विनाश हुआ है, जिसके फलस्वरूप प्राकृतिक संसाधनों के समाप्त होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। अतः भूमि संसाधन का संरक्षण किया जाना चाहिए। वनरोपण, भूमि उद्धार, रासायनिक कीटनाशकों और उर्वरकों के विनियमित उपयोग तथा अतिचारण पर रोक आदि भूमि संरक्षण के लिए प्रयुक्त कुछ सामान्य तरीके हैं। भूमि संसाधन का संरक्षण करना पारितन्त्र के लिए अति आवश्यक है।