(c) पोरोगेमी में परागनली का छोर माइक्रोपाइल में प्रवेश करता है और न्यूसिलस से गुजर कर और अण्ड उपकरण को भेदते हुए भ्रूणकोष में पहुंचता है। अगर परागनली चलेजा की तरफ से प्रवेश करती है तो उसे चलेजोगेमी कहते हैं। अगर यह पार्श्व भाग से प्रवेश करती है तो इसे मीजोगेमी कहते हैं।