(c) मानव कोरियोनिक गोनेडोट्रोपिन अपरा द्वारा स्रावित प्रोटीन हॉर्मोन है। इसके अतिरिक्त प्लैसेन्टा मानव प्लैसेन्टल सोमेटोट्रॉपिन ( प्रोटीन) एस्ट्रेडिआल एवं प्रोजेस्ट्रॉन (स्टैरॉइड) हॉर्मोन का स्रावण भी करता है। मानव कोरियोनिक गोनेडोट्रॉपिन का उच्च स्तर स्रावित मात्रा से एस्ट्रोजन एवं प्रोजेस्ट्रॉन ( गर्भधारण हॉर्मोन ) का संश्लेषण उद्दीप्ति होता है।