जनसंख्या का बढ़ना, जल का अति दोहन, जल का अनुचित उपयोग, जल का असमान वितरण, जल का प्रदूषित होना, शहरों में पनपती अपार्टमेंट संस्कृति इत्यादि जल प्रदूषण के बड़े कारण हैं । कई शहरों में आवश्यकता से अधिक जल उपलब्ध है, परंतु वे प्रदूषित हैं । इसी तरह, कई : शहर महासागरों के किनारे अवस्थित हैं परंतु वहाँ जल का उपयोग नहीं किया – जा सकता । इसलिए जल की कमी या जल संकट पूरे विश्व में व्याप्त है। जल संकट को दूर करने के निम्नलिखित उपाय हैं
- वर्षा जल संग्रह की तकनीक
- छत का वर्षा जल संग्रहित करना
- जल का समुचित उपयोग करना
- जल को प्रदूषित होने से बचाना
- जल के पुन:चक्रण तकनीक को अपनाना
- सिंचाई के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाना
- बच्चों के बीच जल संरक्षण की महत्ता को बताना
- प्राचीन जल संचय तकनीकों को अपनाना