(1) मृदा- किसी देश की उपजाऊ मृदा कृषि के लिए उपयुक्त भूमि प्रदान करती है अतः वहाँ अधिक लोग निवास करते हैं। भारत में गंगा और ब्रह्मपुत्र, चीन में हह्वांग- हो, चांग जियांग तथा मिस्र में नील नदी के उपजाऊ मैदान घने बसे हुए क्षेत्र हैं।
(2) जल- लोग उन क्षेत्रों में रहने को प्राथमिकता देते हैं जहाँ अलवणीय जल आसानी से उपलब्ध होता है। विश्व की नदी घाटियाँ घने बसे क्षेत्र हैं जबकि मरुस्थल विरल जनसंख्या वाले हैं।