जनसंख्या परिवर्तन से तात्पर्य एक निश्चित अवधि के दौरान लोगों की संख्या में परिवर्तन से है। विश्व की जनसंख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। सन् 1800 तक विश्व की जनसंख्या धीमी गति से बढ़ी। सन् 1804 में विश्व की जनसंख्या 1 अरब थी वह वर्ष 1959 तक तीन गुना बढ़कर 3 अरब हो गई तथा वर्ष 1999 में 40 वर्ष की अवधि में जनसंख्या दो गुना अर्थात् 6 अरब हो गई है।