आर्थिक कारक- औद्योगिक क्षेत्र रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। लोग बड़ी संख्या में इन क्षेत्रों की ओर आकर्षित होते हैं। जापान में ओसाका और भारत में मुम्बई दो घने बसे क्षेत्र हैं।
सांस्कृतिक कारक- धर्म और सांस्कृतिक महत्ता वाले स्थान लोगों को आकर्षित करते हैं। वाराणसी, येरुसलम और वेटिकन सिटी इसके कुछ उदाहरण हैं।