किसी व्यक्ति को अपने दृष्टि दोष के संशोधन के लिए -4.5 D क्षमता के लेंस की आवश्यकता होती है:
वह व्यक्ति किस प्रकार के दृष्टि दोष से पीड़ित है?
संशोधक लेंस की फोकस दूरी कितनी है?
संशोधक लेंस की प्रकृति क्या है?
examplar-18
Download our app for free and get started
लेन्स की ऋणात्मक क्षमता प्रदर्शित करती है कि व्यक्ति अवश्य ही मायोपिया/ निकट दृष्टि दोष से पीड़ित है।
दिया गया है, क्षमता, P = -4.5 D हमें ज्ञात है, $\mathrm{P}=\frac{1}{f}$ या $f =\frac{1}{\mathrm{P}}=\frac{1}{-4.5}$ = -0.222 m = -22.2 cm अतः संशोधक लेन्स की फोकस दूरी -0.222 cm है।
मायोपिया का संशोधन अवतल/अपसारी लेन्स के प्रयोग द्वारा किया जाता है। ऋणात्मक चिन्ह प्रदर्शित करता है कि यह एक अवतल लेन्स है।
Download our app
and get started for free
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
कोई ऐसा किरण आरेख खींचिए जो यह दर्शाए कि जब कोई पतला श्वेत प्रकाश पुंज किसी प्रिज्म के एक अपवर्ती पृष्ठ पर आपतित होता है तो उसका वर्ण विक्षेपण हो जाता है। प्राप्त स्पेक्ट्रम के वर्णों के क्रम को भी इंगित कीजिए।
कक्षा के कमरे में पीछे बैठा कोई छात्र श्यामपट पर लिखे अक्षरों को स्पष्ट नहीं पढ़ पाता। डॉक्टर उसे क्या परामर्श देंगे? इस दोष के संशोधन के लिए किरण आरेख खींचिए।
आप दो सर्वसम प्रिज्मों का उपयोग किस प्रकार करेंगे कि एक प्रिज्म पर आपतित पतला श्वेत प्रकाश पुंज दूसरे प्रिज्म से श्वेत प्रकाश पुंज के रूप में निर्गत हो? आरेख खींचिए।