श्वेत प्रकाश का उसके सात अवयवी रंगों में विभक्त होने की घटना वर्ण विक्षेपण कहलाती है। ऐसा विभिन्न वर्णों की प्रकाश तरंगों की, किसी माध्यम में, जैसे काँच, में विविध चाल के कारण होता है।
अपवर्तन के पश्चात् इनके सुझाव का परिणाम भिन्न-भिन्न होता है। अतः वे एक दूसरे से पृथक्ता प्रदर्शित करते हैं। शीर्ष से तल तक वर्णों (रंगो) का क्रम: बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी तथा लाल। (VIBGYOR)