(a) 'g' चित्र-आरेख कॉर्पस ल्यूटियम का है। इसके निर्माण को प्रेरित करने वाला हार्मोन ल्यूटीनाइजिंग हार्मोन (LH-Luteinising hormone) है।
(b) कॉर्पस ल्यूटियम अन्तःस्रावी के रूप में प्राजेस्ट्रॉन हार्मोन स्रावित करती है। यह गर्भाशय के अन्तःस्तर (Endometrium) में वृद्धि प्रेरित करता है। यह निषेचित अण्डे के आरोपण और गर्भावस्था को बनाये रखने के लिए आवश्यक है।
(c) 'd' विकासशील तृतीयक पुटिका है जबकि 'c' परिपक्व ग्राफियन पुटिका है
(d) ग्राफियन पुटिका चित्र-
