(1) वे ब्रिटिश शासन के अंतर्गत हो रहे परिवर्तनों को देखकर तथा इससे होने वाली परेशानियों को झेलकर परेशान थे।
(2) उन्हें लगता था कि उनके जीवन जीने का पारंपरिक तरीका कहीं खो-सा गया है। उनकी आजीविका खतरे में थी। उन्हें लगता था कि उनका धर्म एवं उनकी संस्कृति खतरे में हैं।