(1) अंग्रेजों के आने से पहले बहुत सारे इलाकों में आदिवासियों के मुखियाओं का महत्त्वपूर्ण स्थान होता था।
(2) उनके पास औरों से ज्यादा आर्थिक ताकत होती थी तथा वे अपने इलाके पर नियंत्रण रखते थे।
(3) कई जगह उनकी अपनी पुलिस होती थी और वे जमीन एवं वन प्रबन्धन के स्थानीय नियम स्वयं बनाते थे।