निजी कम्पनियाँ, ठेकेदार, कारोबारी लोग आदि अधिक लाभ कमाने हेतु निम्नलिखित हथकण्डे अपनाने लगते हैं-
(i) वे मजदूरों को उनका हक नहीं देते और कई बार तो उनका मेहनताना तक नहीं देते।
(ii) वे बच्चों से काम करवाते हैं।
(iii) वे काम की स्थितियों पर ध्यान नहीं देते तथा पर्यावरण का ख्याल नहीं रखते।