(a) एल्डोस्टेरॉन हार्मोन, एड्रीनल ग्रंथि द्वारा स्रावित होता है जो शरीर में रक्तचाप नियंत्रण में मदद करता है। एल्डोस्टेरॉन द्वारा वृक्क नलिकाओं द्वारा रक्त में सोडियम तथा जल पुनरावशोषण बढ़ जाता है। यह शरीर में द्रव्यों की मात्रा में वृद्धि करता है, जिससे रक्तचाप भी बढ़ जाता है।