प्लैनैरिया को यदि ऊर्ध्वाधर रूप से दो अर्द्धांशों में काट दिया जाए तो क्या वे दोनों अर्धांश पुनरूद्धभवन करके दो नई व्यष्टियाँ बना देंगे? चित्र D और E को दोबारा से बने क्षेत्रों को बनाते हुए पूरा कीजिए।
हाँ, चित्र D तथा E का छायांकित भाग पुनरूद्भवन द्वारा बने अर्धांशों को प्रदर्शित करता हैं।