बालाथल:
(1) बालाथल सभ्यता, ताम्रपाषाण कालीन आहड़ संस्कृति से सम्बन्धित है।
(2) यहाँ 11 कमरों के एक बड़े भवन एवं दुर्ग जैसे चिह्न भी प्राप्त हुए हैं।
(3) बालाथल में ताँबे के चाकू, कुल्हाड़ी, छैनी, बाण, जैसे उपकरण तथा कर्णफूल, गले के हार की लटकन आदि आभूषण मिले हैं।
(4) यहाँ के निवासियों में मिश्रित अर्थव्यवस्था प्रचलित थी। कृषि, पशुपालन तथा शिकार तीनों जीविका के साधन
(5) बालाथल में लोहा गलाने की भट्टियों के चिह्न मिले हैं।
(6) बैराठ के अतिरिक्त बालाथल ही ऐसा स्थान है, जहाँ बुना हुआ वस्त्र प्राप्त हुआ है।