सिनेप्स पर संकेतों का प्रवाह एक न्यूरॉन के ऐक्सॉन छोर से दूसरे न्यूरॉन के डेंड्राइट छोर की ओर ही होता है, विपरीत दिशा में नहीं, क्योंकि न्यूरॉन एक-दूसरे के साथ सिनेप्स द्वारा संधित (जुड़े) रहते हैं। जब कोई विद्युत आवेग एक न्यूरॉन के ऐक्सॉन छोर पर पहुँचता है, तब एक रसायन (न्यूरोट्रांसमीटर) मुक्त होता है। यह रसायन दूसरे न्यूरॉन के डेंड्राइट छोर की ओर विसरित होकर वहाँ विद्युत आवेग (संकेत) उत्पन्न करता है। इस प्रकार ऐक्सॉन छोर पर विद्युत संकेत रासायनिक संकेत में परिवर्तित हो जाता है। क्योंकि ये रसायन न्यूरॉन के डेंड्राइट छोर पर अनुपस्थित होते हैं। जैसा कि डेनड्रिट छोर पर रसायन(न्यूरोट्रांस्मीटर) उपस्थित नहीं होते है तो यहाँ विद्युत संकेत रासयानिक सकेत में परिवर्तित नहीं हो सकता है।