समान आयतन की दो गैसें $\mathrm{A}$ और $\mathrm{B}$ छिद्रदार विभाजन से क्रमशः 20 तथा 10 सेकण्ड में विसरित होती है। गैस $\mathrm{A}$ का आणिवक द्रव्यमान $49 \mathrm{u}$ है। गैस $\mathrm{B}$ का आणिवक द्रव्यमान होगा:
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*
यदि $500 \mathrm{ml}$ गैस $\mathrm{A} 400$ टॉर पर तथा $666.6 \mathrm{ml}$ गैस $\mathrm{B}$ 600 टॉर पर एक 3 लीटर के बर्तन में रखी गयी है। निकाय का दाब निम्नलिखित में से क्या होगा?
1L प्रोपेन गैस( $\mathrm{C}_{3} \mathrm{H}_{8}$ ) ( जिसका आयतन $0^{\circ} \mathrm{C}$ तथा latm पर लिया गया है ) के लिए इसी परिस्थिति में (अर्थात् $0^{\circ} \mathrm{C}$ तथा $1 \mathrm{~atm},$ पर $)$ ऑक्सीजन गैस का कितना आयतन आवश्यक होगा?
$\mathrm{CO}$ तथा $\mathrm{N}_{2}$ के बराबर मोल लेकर एक गैसीय मिश्रण तैयार किया जाता है। यदि मिश्रण का कुल दाब एक एटमास्फीयर पाया गया तो मिश्रण में नाइट्रोजन $\left(\mathrm{N}_{2}\right)$ का आंशिक दाब है।
एक गैस आदर्श गैस की तरह व्यवहार करती हुई कही जाती है जब कि $\mathrm{PV} / \mathrm{T}=$ स्थिरांक का सम्बंध स्थापित होता है। आप कब कह सकते हैं कि एक वास्तविक गैस एक आदर्श गैस की तरह व्यवहार करेगी?