दी गई अभिक्रिया का अभिक्रिया भागफल (Q)
$N _{2( g )}+3 H _{2( g )} \rightleftharpoons 2 NH _{3( g )}$
$Q =\frac{\left[ NH _3\right]^2}{\left[ N _2\right]\left[ H _2\right]^3}$ द्वारा व्यक्त करते हैं। अभिक्रिया दाँयी
से बाँयी ओर गमन करेगी यदि
$AgI$ का विलेयता गुणांक $25^{\circ} C$ पर $1.0 \times 10^{-16}$
$Mol ^2 L ^{-2}$ है। $AgI$ की $10^{-4} NKI$ के विलयन में $25^{\circ} C$ पर विलेयता लगभग $\left( mol L ^{-1}\right.$ में) है:
$CH _3 COOH$ का आयनिक स्थिरांक $1.7 \times 10^{-5}$ है। यदि $H ^{+}$आयन की सान्द्रता $3.4 \times 10^{-4}$ हो, तो $CH _3 COOH$ अणुओं की आरंभिक सान्द्रता ज्ञात करें।
यदि $K _1$ तथा $K _2$ क्रमशः दो अभिक्रियाओं
$XeF _6( g )+ H _2 O ( g ) \rightleftharpoons XeOF _4( g )+2 HF ( g )$
$XeO _4( g )+ XeF _6( g ) \rightleftharpoons XeOF _4( g )+ XeO _3 F _2( g )$
के साम्यावस्था स्थिरांक है तो अभिक्रिया
$XeO _4( g )+2 HF ( g ) \rightleftharpoons XeO _3 F _2( g )+ H _2 O ( g )$ का साम्यावस्था स्थिरांक होगा:
दो चरणों की उष्माक्षेपी अभिक्रिया
$
A _2( g )+ B _2( g ) \underset{\text { चरण 1 }}{\rightleftharpoons} 3 C ( g ) \underset{\text { चरण } 2}{\rightleftharpoons} D ( g )
$
के चरण (1) तथा (2) अनुकूल होंगे क्रमश:
एक भौतिक वैज्ञानिक $3.58 pH$ का बफर विलयन बनाना चाहता है। जो बफर कारक की कम मात्रा में भी छोटे से छोटे $pH$ परिवर्तन को रोकने में सक्षम हो। निम्नलिखित में कौनसा दुर्बल अम्ल अपने सोडियम के लवण के साथ सबसे अधिक उपयोगी होगा?
यदि दी गई अभिक्रिया में साम्यावस्था पर $HI$ का विघटित भाग ' $\alpha$ ' है तो, $2 HI (g) \rightleftharpoons H _2(g)+ I _2(g), 2$ मोल $HI$ से अभिक्रिया प्रारंभ करने पर अभिकर्मकों तथा उत्पादों के मोलों की कुल संख्या साम्यावास्था पर कितनी है।
दी गई अभिक्रिया $A _2 \rightleftharpoons 2 A$ के साम्यावस्था स्थिरांक
$500 K$ तथा $700 K$ पर क्रमश: $1 \times 10^{10}$ तथा $1 \times 10^{-5}$ है। दी गई अभिक्रिया ........ है।
एस्टर के जल अपघटन में अभिक्रिया की अग्रिम दिशा (forward) तथा विपरीत दिशा का स्थिरांक क्रमशः
$1.1 \times 10^{-2}$ तथा $1.5 \times 10^{-3}$ प्रति मिनट है।
$CH _3 COOC _2 H _5+ H ^{+} \rightleftharpoons CH _3 COOH + C _2 H _5 OH$
उपरोक्त अभिक्रिया का साम्यावस्था स्थिरांक है:
यदि $K _1$ तथा $K _2$ अभिक्रिया (1) तथा (2) में क्रमशः साम्यावस्था स्थिरांक हैं
$
N _2( g )+ O _2( g ) \rightleftharpoons 2 NO ( g )
$
$NO ( g ) \rightleftharpoons \frac{1}{2} N _2( g )+\frac{1}{2} O _2( g )$ तो
I $H _2 O _2+ O _3 \rightarrow H _2 O +2 O _2 \quad$
II. $H _2 O _2+ Ag _2 O \rightarrow 2 Ag + H _2 O + O _2$
ऊपर दी गई अभिक्रियाओं में हाइड्रोजन परॉक्साइड का कार्य है
अम्लीय माध्यम में $H _2 O _2, Cr _2 O _7^{-2}$ को $CrO _5$ जिसमें कि दो $(- O - O )$ आबन्ध है में परिवर्तित करता है। $CrO _5$ में $Cr$ की ऑक्सीकरण अवस्था है
निम्नलिखित $E ^{\circ}$ के मानों के आधार पर सबसे प्रबल आक्सीकारक है:
$
\begin{array}{lrl}
{\left[ Fe ( CN )_6\right]^{4-} \rightarrow\left[ Fe ( CN )_6\right]^{3-}+ e ^{-1} ; E ^{\circ}} & =-0.35 V \\
Fe ^{2+} \rightarrow Fe ^{3+}+ e ^{-1} ; & E ^{\circ} & =-0.77 V
\end{array}
$
एक यौगिक में तीन तत्व $A , B$ तथा $C$ है। यदि $A$ की उपचयन संख्या $+2, B$ की उपचयन संख्या $+5$ तथा $C$ की उपचयन संख्या $+2$ हो तो यौगिक का संभावित सूत्र है:
निम्नलिखित उपापचयन अभिक्रिया किस गुणांक के समूह द्वारा संतुलित की जा सकती है।
$
aZn + bNO _3^{-}+ cH ^{+} \rightarrow dNH _4^{+}+ eH _2 O + fZn ^{2+}
$
भारी जल के बारे में कुछ कथन नीचे दिये गये हैं:
(1) न्यूक्लीयर रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग एक विमंदक (माडरेटर) के रूप में किया जाता है
(ii) भारी जल अपेक्षाकृत साधाण जल से अधिक संगुणित रहता है।
(iii) साधारण जल की अपेक्षा भारी जल अधिक प्रभावी विलायक है
उपरोक्त कथनों में कौन सही हैं?
पदार्थों के संघटन के लिए लिस्ट-I का लिस्ट-II से सुमेल कीजिए तथा लिस्ट के नीचे दिए गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये।
लिस्ट -I पदार्थ प्लास्टर ऑफ पेरिस
लिस्ट - II
संघटन
(A) प्लास्टर अ
(i) $CaSO _4 \cdot 2 H _2 O$
(C) किसेराइट
(ii) $CaSO _4^{1 / 2} H _2 O$
(D) जिप्सम
(iii) $MaSO _4 \cdot 7 H _2 O$
(iv) $MgSO _4 \cdot H _2 O$
(v) $CaSO _4$
यौगिक $A$ गरम करने पर एक रंगहीन गैस तथा एक अवशेष देता है जिसको (अवशेष को) पानी में घोलने पर $B$ प्राप्त होता है। $B$ के जलीय विलयन से $CO _2$ की अधिक मात्रा बुलबुलाई जाने पर $C$ बनता है जिसे ठोस रूप में प्राप्त कर लिया जाता है। ठोस $C$ को धीरे-धीरे गरम करने पर $A$ पुनः प्राप्त होता है, यौगिक $A$ है
एक ठोस यौगिक $X$ को गर्म करने पर $CO _2$ तथा अवशेष प्राप्त होता है। अवशेष की जल से अभिक्रिया कराने पर ' $Y$ ' प्राप्त होता है। $Y$ के जलीय घोल में $CO _2$ प्रवाहित करने पर एक स्वच्छ विलयन $Z$ प्राप्त होता है। $Z$ को उबालने पर ' $X$ ' बन जाता है, तो यौगिक ' $X$ ' है?
Experience the future of education. Simply download our apps or reach out to us for more information. Let's shape the future of learning together!No signup needed.*