(1) बिरसा ने अपने लोगों से शराब छोड़ने को कहा। उसकी राय में शराब न केवल लोगों के वैयक्तिक एवं पारिवारिक जीवन को प्रभावित कर रही थी बल्कि, समाज भी इससे बुरी तरह प्रभावित होता था।
(2) बिरसा ने लोगों से अपील की कि वे अपने गाँवों में साफ-सफाई रखें।
(3) बिरसा ने लोगों को डायन तथा जादू-टोने में विश्वास न करने को कहा।