बामसेफ का पूरा नाम 'बैकवर्ड एण्ड मॉइनारिटी कम्युनिटीज एम्प्लाइज फैडरेशन' है। यह सरकारी कर्मचारियों का एक संगठन है।
बामसेफ के उद्देश्य-
यह संगठन जातिगत भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाता है तथा इस भेदभाव के विरुद्ध अपने सदस्यों की समस्याओं को देखता है।
यह सामाजिक न्याय एवं सम्पूर्ण समाज के लिए सामाजिक समानता चाहता है।