नेपाल के जन-आंदोलन का प्रारम्भ ऐसे सात बड़े दलों के गठबंधन ने किया था जिनके कुछ न कुछ सदस्य संसद में थे। बाद में इस संघर्ष में नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) भी शामिल हो गई।
नेपाल के जन-संघर्ष में उक्त राजनीतिक दलों के अलावा सभी बड़े मजदूर संगठन और उनके परिसंघों ने भी इस आंदोलन में भाग लिया। इसके अतिरिक्त अन्य अनेक संगठनों, जैसे-मूलवासी लोगों के संगठन तथा शिक्षक, वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के समूह ने इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया।