दबाव-समूह और आन्दोलन में अन्तर-दबाव समूह और आंदोलन में प्रमुख अन्तर निम्नलिखित हैं-
दबाव समूहों का संगठन मजबूत होता है, जबकि आन्दोलनों में संगठन ढीला-ढाला होता है।
आन्दोलन में फैसले अनौपचारिक ढंग से लिये जाते हैं जबकि दबाव-समूह में फैसले औपचारिक ढंग से लिये जाते हैं।
दबाव-समूहों के फैसले आन्दोलनों के फैसलों की तुलना में कम लचीले होते हैं।
आन्दोलन जनता की स्वतःस्फूर्त भागीदारी पर निर्भर होते हैं, लेकिन दबाव-समूह नहीं।