दबाव समूह के नकारात्मक प्रभाव-
दबाव समूह किसी एक ही तबके के हितों की नुमाइंदगी करते हैं। यह लोकतंत्र के लिए हितकर नहीं है क्योंकि लोकतंत्र में सबके हितों की रक्षा होनी चाहिए।
दबाव समूह सत्ता का इस्तेमाल तो करना चाहते हैं लेकिन जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं। ये समूह जनता के प्रति जवाबदेह नहीं होते।
दबाव समूह के सकारात्मक प्रभाव-
जब विभिन्न समूह सक्रिय हों तो कोई भी एक समूह समाज पर प्रभुत्व कायम नहीं कर सकता।
सरकार को भी यह पता चलता रहता है कि समाज के विभिन्न तबके क्या चाहते हैं। इससे सरकार को नीति निर्माण में आसानी रहती है।