बौनापन मंद वृद्धि की स्थिति है जिसमें कोई व्यक्ति औसत आकार के पुरुष अथवा महिला की तुलना में काफी छोटा रहा जाता है। ऐसा पिटयूटरी ग्रंथि द्वारा स्रावित वृद्धि,हार्मोन के स्राव की कमी के कारण हो सकता है। वृद्धि-हार्मोन को सोमेटोट्रॉपिन भी कहा जाता है तथा यह शरीर में कोशिका पुनरुत्पादन तथा वृद्धि को प्रेरित करता है।