टेस्टोस्टेरॉन पुरुषों में जनन क्षमता वृद्धि करने वाला हार्मोन है। यह प्रजनन तथा हड्डियों और माँसल शक्ति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ईस्ट्रोजन मादा लैंगिक हार्मोन है। इंसुलिन रुधिर में शर्करा स्तर एक समान बनाए रखने के लिए तथा अति-ग्लाइसिमिया की रोकथाम के लिए उत्तरदायी होता है।