लोकसभा में बहुमत प्राप्त राजनैतिक दल सरकार बनाता है। यदि लोकसभा में किसी एक राजनैतिक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो कई राजनैतिक दल मिलकर बहुमत का दावा करते हैं। बहुमत प्राप्त दल या गठबंधन का नेता राष्ट्रपति के सम्मुख सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत करता है और राष्ट्रपति उसे प्रधानमंत्री नियुक्त करता है। प्रधानमंत्री की सलाह से राष्ट्रपति अन्य मंत्रियों की नियुक्ति करता है।