बहुजन समाज पार्टी बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख बातों का वर्णन निम्न बिन्दुओं में स्पष्ट है-
बहुजन समाज पार्टी का गठन स्वर्गीय कांशीराम के नेतृत्व में सन् 1984 में किया गया।
वर्तमान में यह भारत की एक राष्ट्रीय पार्टी है।
बहुजन समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी है।
यह पार्टी बहुजन समाज जिसमें दलित, आदिवासी, पिछड़ी जातियाँ और धार्मिक अल्पसंख्यक शामिल हैं, के लिए राजनीतिक सत्ता पाने का प्रयास और उनका प्रतिनिधित्व करने का दावा करती है।
यह पार्टी साहू महाराज, महात्मा फुले, पेरियार रामास्वामी नायकर और बाबा साहब आंबेडकर के विचारों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेती है।
यह पार्टी दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याण और उनके हितों की रक्षा के मुद्दों पर सबसे ज्यादा सक्रिय है।
इस पार्टी का मुख्य आधार उत्तर प्रदेश में है, पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली और पंजाब में भी यह पार्टी पर्याप्त ताकतवर है।
अलग-अलग पार्टियों से अलग-अलग अवसरों पर समर्थन लेकर इसने उत्तर प्रदेश में चार बार सरकार बनाई।
इस दल को 2019 के लोकसभा चुनाव में करीब 3.63 फीसदी वोट मिले, और 10 सीटें मिलीं।