बोलिविया लातिनी अमेरिका का एक गरीब देश है। सरकार द्वारा कोचबंगा शहर में जलापूर्ति के अधिकार एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी को बेच देने से पानी की कीमत में चार गुना वृद्धि हो गई और लोगों को 1000 रुपये का पानी का बिल भरने के लिए कहा। इसकी प्रतिक्रिया में बोलिविया में स्वतःस्फूर्त जन-संघर्ष शुरू हो गया।