किसी एक खास मुद्दे पर केन्द्रित आन्दोलन की प्रमुख विशेषताएँ ये हैं-
ऐसे आन्दोलन एक सीमित समय-सीमा के भीतर किसी एक लक्ष्य को पाना चाहते हैं।
ऐसे आन्दोलनों में नेतृत्व बड़ा स्पष्ट होता है।
ऐसे आन्दोलनों का संगठन भी होता है।
ऐसे आन्दोलन बहुत थोड़े समय तक ही सक्रिय रह पाते हैं।