अप्रेल, 2006 में नेपाल में पुनः लोकतंत्र की स्थापना के लिए सप्तदलीय गठबंधन ने एक बन्द का आह्वान किया जो आगे चलकर एक जन-आंदोलन में बदल गया। इसमें आन्दोलनकारियों ने तीन माँगें रखीं-
संसद को बहाल किया जाए,
सर्वदलीय सरकार बने तथा
नई संविधान सभा का गठन हो। 24 अप्रैल, 2006 को राजा इन मांगों को मानने के लिए बाध्य हुआ।