सार्वभौम प्रकृति के आन्दोलनों की प्रमुख विशेषताएँ ये हैं-
ये आन्दोलन एक व्यापक लक्ष्य को बहुत बड़ी समयावधि में हासिल करना चाहते हैं।
इन आन्दोलनों में एक से अधिक मुद्दे होते हैं।
ऐसे आन्दोलनों के नियन्त्रण एवं दिशा-निर्देश के लिए अनेक संगठन होते हैं तथा इनके नेतृत्व भी अलग-अलग होते हैं।