मानव शरीर में एक जोड़ी वृक्क पाए जाते हैं जहाँ मूत्र निर्माण होता है। एक जोड़ी मूत्रवाहिनी नामक छोटी माँसल वाहिनी वृक्क से लेकर मूत्राशय तक फैली रहती हैं जो मूत्र को मूत्राशय में पहुँचाती है। मूत्र मूत्राशय से मूत्रमार्ग द्वारा शरीर से बाहर निकाल दिया जाता है।