शिबि जनपद-आधुनिक उदयपुर के पूर्व, पश्चिम तथा उत्तर के संभागीय प्रदेश में शिबि जाति ने आधिपत्य स्थापित किया। इसलिए यह शिबि जनपद के नाम से जाना जाता था। इसकी राजधानी मज्झमिका या माध्यमिका थी, जिसके अवशेष चित्तौड़गढ़ के पास, नगरी नामक गाँव में मिलते हैं। इस भूभाग को मेदपाट (मेवाड़) तथा प्राग्वाट भी कहा जाता था।