मरु प्रदेश: प्राचीन ग्रन्थों, ऋग्वेद, पौराणिक ग्रन्थों, रामायण, चरक संहिता, महाभारत एवं वृहत् संहिता में मरु प्रदेश का वर्णन आता है। मरु प्रदेश आर्यों का प्रारंभिक जनतंत्र था, जिसमें वर्तमान के बीकानेर, नागौर, चुरू, श्रीगंगानगर, जैसलमेर एवं बाड़मेर के कुछ भाग सम्मिलित थे। कालांतर में इस क्षेत्र में कुछ विस्तार हुआ और कुरू, मद्र तथा जांगल नामक जनपदों का निर्माण हुआ।