वागड़-राजस्थान में दो क्षेत्र वागड़ के नाम से जाने जाते थे-एक डूंगरपुर, बांसवाड़ा व दूसरा पिलानी के पास नरहड़, भादरा, नोहर तथा कनणा का क्षेत्र । किन्तु अधिकतर दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा के भूभाग को ही वागट् या वागड़ कहा गया तथा इसकी बोली को वागड़ी कहा गया।