मेवाइ: प्राचीन शिबि जनपद वाला क्षेत्र कालांतर में मेवाड़ कहलाया। मेवाड़ अंचल में आधुनिक उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा आदि क्षेत्र शामिल रहे थे। इस क्षेत्र पर सातवीं शताब्दी से आधुनिक राजस्थान के निर्माण तक गुहिल-सिसोदिया वंश का राज्य रहा। नागदा, आहाड़, कल्याणपुर, चित्तौड़गढ़, कुम्भलगढ़, चावंड, उदयपुर आदि समय-समय पर इसकी राजधानी रही। यहाँ की बोली मेवाड़ी है।