पिट्यूटरी ग्रन्थि अयुग्मित ग्रन्थि है। यह मानव शरीर की 'मास्टर ग्रन्थि' भी कहलाती है क्योंकि यह अन्तय अंतःस्रावी ग्रंथियों से स्त्रावित हार्मोन्स के कार्यों को नियंत्रित करती है। उदाहरणार्थ: पिट्यूटरी ग्रंथि के अग्रभाग से स्रावित होने वाला हार्मोन THS (थॉयराइड-उद्दीपक हार्मोन) थॉयराइड हार्मोन के कार्य तथा उसके स्राव को बनाए रखता है। वृषण, अण्डाशय तथा अधिवृक्क ग्रन्थि यगिमत अंतः स्रावी ग्रंथियाँ हैं।