ऐब्सिसिक अम्ल वृद्धि को समंदित करने वाला हार्मोन है। पौधों द्वारा इसका स्राव विपरीत परिस्थितियों जैसे सूखा, पानी भरना (बाढ़), ठंडक आदि में किया जाता है अतः इसे स्ट्रैस हार्मोन के नाम से भी जाना जाता है। इसके कारण फूलों एवं फलों का गिरना तथा बीजों व कलियों में सुप्तावस्था प्रेरित होती है।