मेरुरज्जु लम्बी, कोमल छड़-जैसी संरचना है जो मस्तिष्क के पिछले भाग (मेडुला) से प्रारंभ होकर रीढ़ की हड्डी के तक जाती है। यह परिधीय तंत्रिका तंत्र के एक विस्तृत भाग को मस्तिष्क से जोड़ती है तथा अधिकांश संदेशों को तंत्रिका आवेगों के रूप में मस्तिष्क तथा शरीर के अन्य भागों के मध्य संचरित करती है।