किसी न्यूरॉन में जब कोई विद्युत संकेत किसी न्यूरॉन के ऐक्सॉन छोर तक पहुँचता है, यह एक रसायनिक पदार्थ मुक्त करता है। यह रसायन अगले न्यूरॉन के द्रुमिका सिरे की ओर विकसित हो जाता है जहाँ यह एक विद्युत आवेग उत्पन्न करता है। अतः, कोई विद्युत संकेत ऐक्सॉन छोर पर रासायनिक संकेत में बदलता है।